अल्लाह के बारे में यहूदी ,ईसाई और मुश्रीकीन अकीदा | Allah Ke Bare Men Yahoodi Eesai Ka Aqeeda

Azhar Alimi
17 Nov 2023

अल्लाह के बारे में यहूदी ,ईसाई और मुश्रीकीन अकीदा | Allah Ke Bare Men Yahoodi Eesai Ka Aqeeda

यहूदी हज़रात उजैर अलैहिस्सलाम को और ईसाई हज़रात ईसा अलैहिस्सलाम को अल्लाह का बीटा कहते हैं . इसी तरह मुशरेकीन फरिश्तों को अल्लाह की बेटियां कहते हैं . और अल्लाह के साथ मखलूक में से किसी न किसी को शरीक ठहराते हैं | ये सब कुफ्र है और मुसलमानों के अकीदे के खिलाफ है . कुफ्फर और मुशरिकीन जिस तरह से उसको मानने का हक है सच्चे दिल से उस तरह नहि मानते , 

कुफ्रिया और शिर्किया अफा'आल और अक़वाल में मुब्तला रहते हैं , बुरे अकीदे रखते हैं और हाँ नबी सल्लाहू अलैहि वसल्लम की नुबुव्वत का भि इनकार करते हैं | उन पर इमान ला कर उनकी हर हर बात को सच्चे दिल से तस्दीक करना इस्लाम का अहम् हिस्सा है और निजात के लिए ज़अरोओरि है और ये लोग उस से इनकार करते हैं | 

अल्लाह ताला इनको अकले सलीम अता फरमाए , हम सब के ईमान की हिफाज़त फरमाए .