क्या हलाला में कंडोम लगा कर हमबिस्तरी किया जा सकता है ? | Halala Men Condom Laga Kar Hambistari ?
क्या हलाला में कंडोम लगा कर हमबिस्तरी किया जा सकता है ? | Halala Men Condom Laga Kar Hambistari ?
बहुत सारे लोग यह पूछते हैं के हलाला में अगर कंडोम लगाकर इंसान हमबिस्तरी करें तो यह हलाला सही होगा या नहीं ?
जवाब :
जो मसाला पूछा गया है इसमें हलाला सही है . हलाला सही होने के लिए नफस की कुव्वत से दाखिल करना काफी है की दोनों को जिमा की लज्जत हासिल हो ये काफी है , चाहे इन्जाल हो या ना हो . चाहे अज्वे तनासूल बिला हाइल दाखिल हो या उस पर बारीक कपड़ा या कंडोम वगैरा का इस्तेमाल हो जायज है क्योंकि यह जिमा के लज्जत को रोकने वाला नहीं है .
मुफ्ती निजामुद्दीन राजवी साहब से सवाल हुआ कि कंडोम लगाकर वती यानी जिमा करने से औरत पहले शोहर के लिए हलाल हो जाएगी या नहीं ?
जवाब में आप ने इरशाद फरमाया हां हलाल हो जाएगी क्योंकि कंडोम को इस मकसद के लिए इस्जातेमाल किय जाता है कि मियां बीवी जिमा की लज्जत को महसूस करें और हमल न ठहरे . मियां बीवी को एक दूसरे के अजव से हरारत महसूस होने को नहीं रोकता है इसलिए कंडोम लगाकर अगर जिमा किया गया ,सोहबत की गई तो ऐसी सूरत में सोहबत पाई जाएगी और हलाला भी दुरुस्त होगा . वल्लाहु ताला आलम
मौलाना अजहर अलीमी