जिन्नों से मुतअल्लिक अकाइद | Jinnat Ke Bare Me Kya Aqeeda Rakhna Chahiye ?

Azhar Alimi
26 Nov 2023

जिन्नों से मुतअल्लिक अकाइद | Jinnat Ke Bare Me Kya Aqeeda Rakhna Chahiye ?

दोस्तों आज हम आप को बताएँगे की जिन्नात के बारे में हमें कैसा अकीदा रखना चाहिए . 

  • जिन आग से पैदा किये गए हैं, उनमें से बाज़ को यह ताकत दी गई है कि जो शकल चाहें बन जायें। 
  • उनकी उम्र बहुत लम्बी होती हैं। शरीर जिन्नों को शैतान कहते हैं। 
  •  इंसानों की तरह ये भी अक़्ल वाले, रूह व जिस्म वाले होते हैं। इन में भी तवालुद व तनासुल (औलाद पैदा होना और नस्ल का चलना) होता है, खाते पीते, जीते मरते हैं। 
  •  इनमें मुसलमान भी हैं और काफिर भी मगर इनके कुफ्फार इंसानों की बनिस्बत बहुत ज़्यादा हैं और इनमें के मुसलमान नेक भी हैं और फासिक भी, सुन्नी भी हैं और बद मज़हब भी । इंसानों की बनिस्बत इन में फासिकों की तादाद ज़्यादा है। 
  • इनके वुजूद का इनकार करना या यह कहना कि बदी की कुव्वत का नाम जिन्न या शैतान है, कुफ है।

अगर आप को ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को शेयर करें