नज़र उतारने का सब से आसन तरीका | Nazar Utarne Ka Sab Se Aasan Tareeqa
नज़र उतारने का सब से आसन तरीका | Nazar Utarne Ka Sab Se Aasan Tareeqa
नजर लगने का बहुत बड़ा मसला लोगों के दरमियान आता जाता रहता है और नजर का लगना हक भी है जैसा कि सरकार दो आलम सल्लल्लाहु ताला वसल्लम की हदीसे मुबारक से भि साबित है की नज़र है का लगना हक है .अब अगर नजर लग जाए तो हम कौन से दुआ पढ़े कौन सी सूरत पढ़ें कौन सी आयत पढ़े कि जिस से नजर उतर जाए | कभी कभी हमारे घर में हमारे बच्चों को नजर लग जाती है बच्चा रोता है चिल्लाता है दूध नहीं पीता है या ऐसे ही सोता नहीं है तो उनको नज़र लगी होती है| जब बच्चों को नजर लग जाए तो उनको तकलीफें आती है या ऐसे ही बड़ों को भी नजर लग जाती है कभी औरतों को बच्चों को बच्चियों को नजर लग जाती है तो नजर उतारने का तरीका क्या है आज मैं कुराने मुकद्दस की एक छोटी सी सूरत बताऊंगा उसे सूरत को पढ़कर के जैसे ही आप उसे पर दम करें जिसको भी नजर लगी हो इंशाल्लाह ताला नजर का खत्म होगा और इससे नजरे बंद कैसे भी हो कैसी भी को नजर लग गई हो और उनका कोई तकलीफ हो रही हो तो इस दुआ को पढने से इंशाल्लाह तबारक ताला हर तरह की तकलीफ जो भी नजर लगने से आती है वह सारी तकलीफ दूर हो जाएगी
नज़र उतारने का सब से आसन तरीका | Nazar Utarne Ka Sab Se Aasan Tareeqa
आपको कराने मुकद्दस की एक छोटी सी सूरत बता रहा हूँ जिसका नाम सूरतुल कौसर है आप सबको याद होगा | अगर नहीं याद है तो मैं बताता हूं और उसके बाद फिर आपको बताता हूं कि यह वजीफा करना कैसे हैं | सूरतुल कौसर यह अम्मा पारे की यानी 30 वें पारे की एक छोटी सी सूरत है और वह सूरत यह है इन्रना अ;तेना कल कौसर . फसल्हली ली रब्माबिक वंहर . इन्नना शनि अक हुवल अब्तर
करना कैसे हैं ? तो जिस पर भी नजर लगी हो उसके ऊपर इस सूरत को पढ़ा कर के दम करना है या पानी पर दम करके उसको देना है पढ़ने का तरीका यह है कि अव्वल और आखिर में तीन-तीन मर्तबा दुरूद शरीफ पढ़ लीजिए और बीच में इस सूरत को बिस्मिल्लाह के साथ पढ़िए जो भी दुरूद आपको याद है वह पढ़ सकते हैं कम से कम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम या अल्लाहुम्मा सल्ले अला मुहम्मद पढ़ें | जिस पर भी नजर लगी है उसके ऊपर दम कर दीजिए या पानी पर या तेल पर दम करके पानी को पिलाइए या तेल पर दम करके बच्चे के सर पर लगाइए या जिसको भी नजर लगी है उसके सर पर या उसके बदन पर लगाया जाए इंशाल्लाह ताला नजर का फौरी तौर पर खात्मा होगा |
कुराने मुकद्दस की यह छोटी सी सूरत नज़रे बद को दूर करने के लिए काफी है आप बस सच्चे दिल के साथ अमल करें इंशाल्लाह तबारक ताला बेपनाह फायदा हासील होगा |