Aayatul Kursi Ki Fazilat | Aayatul Kursi Ki Hairan Kar Dene Wali Fazeelat

Azhar Alimi
31 Aug 2023

Aayatul Kursi Ki Fazilat | Aayatul Kursi Ki Hairan Kar Dene Wali Fazilat

अयातुल कुर्सी यह शैतान से हिफाजत की जबरदस्त आयत है लेकिन बहुत सारे लोगों को याद नहीं है और ना ही आयतल कुर्सी के फायदे और उसकी बरकतों को जानते हैं आज हम आपको अयातुल कुर्सी लिख कर के बता रहे हैं इसको पूरा आप लोग याद कर लीजिए और इसके फायदे भी बहुत ज्यादा है. नबी इ करीम सल्लल्लाहो ताला अलैहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया की जब कोई बंदा अपने घर से अयातुल कुर्सी पढ़ कर निकलता है तो वह अल्लाह तबारक ताला की हिफाजत में आ जाता है और हर तरह की तकलीफ और मुसीबत से हिफाज़त में रहता है। ऐसे ही आयतल कुर्सी की बहुत ज्यादा फजीलत हदीस में बयान की गई है अल्लाह हू ला इलाहा इल्ला हुवल हय्युल क़य्यूम ला ता खुजुहु सिनतुव वला नौम लहू मा फि समावति वाल अर्द मन जलालजी यशफऊ इन्दहु इल्ला बिजनिह यालमु मा बैना अयदीहीम वमा खाल्फ़हूम वला योहीतून बिषयईम मिन इलमीहि इल्ला बिमा शाआ वसीअ कुरसियहुस समावती वल अर्द वला यऊदूहु हिफ्जुहुमा वहुवल अलीईल अज़ीम तर्जुमा : अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नहीं वह ज़िंदा है सँभालने वाला है। ना उसको ऊँघ आती है न नींद। आसमान और ज़मीन में जो कुछ है सब उसी का है। वो उनके हाज़िर और गायब तमाम हालात को जनता है। लोग उन्ही चीज़ों को अपने इल्म में ला सकते हैं जितना वो चाहे। उसकी कुर्सी ने आसमान और ज़मीन को घेर रखा है। अल्लाह को उन दोनों की हिफाज़त कुछ गिरां नहीं। वो आली शान है।