Allah Ke Bare Men Musalmanon Ka Aqeeda | अल्लाह तबारक व त'आला के बारे में मुसलमानों का अकीदा क्या है

Azhar Alimi
17 Nov 2023

सवाल :अल्लाह तबारक व त'आला के बारे में मुसलमानों का अकीदा क्या है ?

जवाब : मुसलमान का अकीदा यह है की अल्लाह  है ,वो न किसी का बाप है ना किसी का बेटा है ,ना उसकी कोई बीवी है ,ना उसका कोइ रिश्वतेदार है वोह इन तमाम बातों से बे नियाज़ है ह.और सारे मखलूक उसकी पैदा की हुई है उसी के मोहताज है ,आलम का परवरदिगार वही है . उसका कोइ शरीक नहीं .जो लोग अल्लाह तबारक वाताला के साथ शरीक करते हैं वह लोग मुसलमान नहीं हो सकते |