भाई बहन और वालीदैन को जकात देना कैसा है ?

Azhar Alimi
26 Apr 2022

सवाल : भाई बहन और वालीदैन को जकात देना कैसा है ?

जवाब : अपने गरीब बहन भाइयों को जकात देना सवाब का जरिया है . जकात सिर्फ अपने वालिदैन और औलाद को देना जायज नहीं है बाकी जितने करीबी रिश्तेदार हैं सबको जकात दी जा सकती है | जैसे खाला ,खालू ,मामा ,मामी वगैरह इन सब को जकात दे सकते हैं | जकात जिन लोगों को देना है उसका जिक्र अल्लाह ने कुरान पाक में बयान फ़रमाया है | की बेशक जकात ओ सदकात फकीरों ,मिसकीनों , जकात वसूली करने वाले , और उन लोगों को जिन दिल इस्लाम की तरफ माइल हो जाये , गुलाम आजाद करवाने के लिए , क़र्ज़ दार को , अल्लाह के रास्ते में रहने वालों को और मुसाफिर को | लेकिन इस में से आज के इस दौर में इन तीन लोगों को भी जकात नहीं देना है इसलिए की आज के इस दौर में ये तीनों चीज़ें नहीं पाई जाती हैं वो तीन ये हैं | १ )जकात वसूली करने वाले २) और उन लोगों को जिन दिल इस्लाम की तरफ माइल हो जाये ३) गुलाम आजाद करवाने के लिए .