Dil Ki Bimari Aur Gurdon Me Pathri ka Wazifa

Azhar Alimi
14 Oct 2023

Hamare Ghar Me 1 Sahab Ko Pathri Bhi Hai Aur Dil Me Bhi Dard Hai Koi Aisa Amal Ya Wazifa Batayen Ki Unki Ye Pareshani Door Ho Jaye . 

Jawab : 

दिल के तमाम तरह के मर्ज़ और बीमारी को दूर करने के लिए इन सूरतों को पढ़ना चाहिए। सुरह फातिहा , आयतलकुर्सी , सूरह काफ़िरून , सूरह इखलास , सूरह फलक , सूरह नास , सूरह अनफाल की आयत नंबर 11 . इन सब चीज़ों को 21 या 41 बार पढ़ कर दम करें इंशा अल्लाह दिल और क़ल्ब के सारे मर्ज़ दूर हो जायेंगे। 

साथ ही ये अमल भी करें हर “ फ़र्ज़ नमाज़ के बाद सूरह हूद की आयत नंबर 112 को 

”فَاسْتَقِمْ كَمَآ اُمِرْتَ وَمَنْ تَابَ مَعَكَ وَلَا تَطْغَوْا ۚ اِنَّهٝ بِمَا تَعْمَلُوْنَ بَصِيْـرٌ"

  11 मर्तबा पढ़ें और जब तक दिल में किसी तरह की तकलीफ पाई जाती रहे उस वक़्त तक ये अमल लगातार करते रहें।

गुर्दे की पथरी का इलाज हिंदी में 

अगर गुर्दे में पथरी है और तकलीफ काफी होती रहती है तो सूरह बकरा की आयत नंबर 74 को पढ़ कर पानी पर दम करें और उसके पी लें इंशा अल्लाह , अल्लाह ताला सेहत आता फरमाएगा। 

"ثُمَّ قَسَتْ قُلُوبُكُمْ مِنْ بَعْدِ ذلِكَ فَهِيَ كَالْحِجارَةِ أَوْ أَشَدُّ قَسْوَةً وَإِنَّ مِنَ الْحِجارَةِ لَما يَتَفَجَّرُ مِنْهُ الْأَنْهارُ وَإِنَّ مِنْها لَما يَشَّقَّقُ فَيَخْرُجُ مِنْهُ الْماءُ وَإِنَّ مِنْها لَما يَهْبِطُ مِنْ خَشْيَةِ اللَّهِ وَمَا اللَّهُ بِغافِلٍ عَمَّا تَعْمَلُونَ."(البقرۃ: 74)