Gurde Ki Bimari Door Karne Ki Dua / Wazifa
गुर्दे की बीमारी दूर करने की दुआ या वज़ीफ़ा
एक रिश्तेदार हैं उनका गुर्दा फेल हो गया है डायलेसिस के इलावा उनका कोई इलाज नहीं हो रहा है पैसे भी बहुत खर्च हो रहे हैं लेकिन कुछ फायदा समझ में नहीं आ रहा है मुफ़्ती साहब कोई दुआ बता दें की आराम हो जाये।
Jawab :
सब से पहले उनके लिए दुआ है की अल्लाह शिफा आता फरमाए अपने हबीब के सदके। गुर्दे की बिमारी दूर करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा दुरूद शरीफ पढ़ा करें और आयते मुबारक " ला इलाहा इल्ला अन्त सुब्हानक इन्नी कुन्तु मीणज़ज़ालिमीन (لاَ إلہ إلا أنتَ سُبحانک إنّی کنتُ من الظالمین) पढ़ा करें। और सूरह फातिहा 41 मर्तबा पढ़ कर दम करें और उसको 40 दिन तक पियें लगातार इंशा अल्लाह काफी फायदा हासिल होगा। अल्लाह ने चाहा तो डायलेसिस की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।
वल्लाहु ताला आलम