Is bank job haram in India ? | Bank me Nokari Karna kaisa hai?
Is bank job haram in India ?
अस्सलामु अलैकुम वरहमतुल्लाहि व बर्कातुह सवाल : बैंक में जॉब करना कैसा है |{ is bank job haram in india } {bank me job karna kaisa hai } मैं एक चार्टेड अकाउंटेंट हूँ क्या मैं बैंक में काम कर सकता हूँ ? जवाब : आज आप को ये बताया जा रहा है की बैंक में काम करना कैसा है ? यानी बैंक जॉब हलाल है या हराम ?| इस बारे में मुफ़्ती निजामुद्दीन साहब फरमाते हैं की बैंक में काम कर सकते हैं लेकिन उस में सऊदी कारोबार से बचें , यानी लोन और सूद बियाज़ के डिपार्टमेंट से बचते रहें , इस तरह के काम अपने हाथों से हरगिज़ न करें बाक़ी काम कर सकते हैं और उसकी तनख्वाह भी ले सकते हैं | वाल्हु ताला आलम
bank salary is halal or haram
बैंक के बारे में एक सवाल और भी पुछा जाता है की बैंक से सैलरी लेना हलाल है या हराम ? इसका जवाब यही है की बैंक से सैलरी ले सकते हैं इस में कोई हरज नहीं , बस यही ध्यान रखना चाइये की सूद वाले काम से बचते रहें | खुलासा : अज फतवा मुफ़्ती निजामुद्दीन रज़वी मिस्बाही