Jis Kamre Me Quran Rakha Ho Us Me Hambistari Karna ?

Azhar Alimi
04 Sep 2023

जिस कमरे में क़ुरान की आयत लिखी हो उस में बीवी से हमबिस्तरी करना कैसा है ?| Jis Kamre Me Quran Rakha Ho Us Me Hambistari Karna ?

Al Jawab : इस्लाम अदब की तालीम सिखाता है ,सब से पहली चीज़ तो हमें ये ख्याल रखना चाहिए की क़ुरान का अदब और उसकी इज़्ज़त करना ज़रूरी है। क़ुरान की बेहुरमती करने वाला अल्लाह को पसंद नहीं है। अगर किसी कमरे में क़ुरान की आयत का फ्रेम या तख्ता लगाएं तो ऊपर लगाएं और जिस तरफ पेअर कर के सोते हैं उस तरफ ना लगाएं बल्कि दहने या बाएं तरफ लगाएं . अगर फ्रेम पर पर्दा लगा दें उस वक़्त के लिए तो ये बहुत अच्छा है। इन आदब का ख्याल रखते हुए अगर उस कमरे में हमबिस्तरी की जाये तो जायज़ है। वल्लाहु ताला आलम .

Maulana Azhar Alimi