Jism Ke Dard Jaise Jodon Ke Dard Ke Liye Wazifa
आप के बदन के जिस हिस्से में भी दर्द हो क़ुरान पाक की इस आयत की बरकत से इंशा अल्लाह सारा दर्द और तकलीफ दूर हो जाएगी।
”وَبِالْحَقِّ أَنْزَلْنَاہُ وَبِالْحَقِّ نَزَلَ وَمَا أَرْسَلْنَاکَ إِلَّا مُبَشِّرًا وَنَذِیرًا
Jism Me Dard Ki Dua Hindi Me
व बिल हक़्क़ि अन्ज़लनाहु व बिल हक़्क़ि नज़ल
पूरे बदन में जहाँ भी दर्द हो बस इस आयत को 3 मर्तबा पढ़ कर जिस जगह दर्द हो उस जगह फेर लें , जैसे सर में दर्द है तो सर पर हाथ फेर लें , घुटनों में दर्द है तो वहां हाथ फेर लें या जहाँ भी दर्द हो ये आयत पढ़ कर हाथ फेर लें इंशा अल्लाह बहुत जल्द शिफा हासिल हो जाएगी।