Kin Kin Cheezon Par Zakat Farz Hai ? | किन किन च्व्व्जों पर ज़कात फ़र्ज़ है ?
Kin Kin Cheezon Par Zakat Farz Hai ? | किन किन च्व्व्जों पर ज़कात फ़र्ज़ है ?
आज हम आपको बताने वाले हैं की किन चीज़ों पर ज़कात है . बहुत सारी चीज़ें हैं हम आप को कुछ चीज़ें बता दे रहे हैं उसी पर बाक़ी चीज़ों को समझ लीजिये या हम से कमेन्ट कर के अपना मसला पूछ लीजियेगा .
- फैक्ट्री, मशीनों और ऐसे ही ऐसी जमीन पर जिसको खेती के लिए लिया गया हो ज़कात फर्ज नहीं है | हा फेक्ट्री में जो तैयार माल है उनके मिलकियत पर जकात फर्ज है ऐसे फैक्ट्री के रॉ मैटेरियल पर यानी कच्चे माल के मालिक पर भी जकात फर्ज है ,
- मकान या दुकान की मालियत पर जकात नहीं हां अगर उसका किराया आता है तो बाकी माल के साथ वह भी शामिल हो जाएगा फिर अगर हद्दे निसाब तक है तो सब पर जकात होगी.
- गाड़ी अगर घरेलू या कमर्शियल इस्तेमाल के लिए है तो उसे पर ज़कात नहीं उसके आमदनी को बाकी माल के साथ जमा करेंगे तो उसके हिसाब से जकात होगी वरना नहीं | हां अगर गाड़ियों की खरीदो फरोख्त करता है और गाड़ियाँ उसकी अपनी मिलकियत में हैं मसलन अपना शोरूम है और उसकी मालियत निसाब तक पहुँचती है तो ज़कात फ़र्ज़ होगी .
अगर पसंद आये तो शेयर ज़रूर करें .