Kya gusl ke saath wazu bhi ho jata hai ? गुसल के साथ वजू भी हो जाता है
सवाल : Kya gusl ke saath wazu bhi ho jata hai ? गुसल के साथ वजू भी हो जाता है?
जवाब : हाँ अगर कोई शख्श गुसल करे तो उसका वजू भी हो जाता है , इसलिए की वजू में जो चीज़ें फ़र्ज़ हैं जिन का करना ज़रूरी है वो चीज़ें गुसल में भी पाई जाती हैं |
वजू में ४ चीज़ें फ़र्ज़ हैं
- पूरा चेहरा धोना | यानि सर पर बाल उगने की जगह से थोड़ी के नीचे तक और एक कान की लो से दूसरे कान की लो तक |
- दोनों हाथ कोहनियों के साथ धोना .
- चौथाई सर का मासः करना .
- दोनों पैरों को टखनों समेत धोना .
और ये चारों चीज़ें गुसल में भी पा लि जाती हैं इसलिए अगर कोई गुसल मुकम्मल करता है तो ऐसी सूरत में उसका वजू भी हो जायेगा |
ऐसे ही आप जान लें की गुसल में कितनी चीज़ें फ़र्ज़ हैं ?
गुसल में तीन चीज़ें फ़र्ज़ हैं और वो ये हैं |
- कुल्ली करना
- नाक में पानी डालना यानि नाक के नरम हिस्से तक पानी पहुँचाना |
- पूरे बदन पर यानि सर से पैर तक पानी बहाना की कोई भी हिस्सा सूखा न रह जाये |