क्या गुसल के साथ वजू भी हो जाता है ?

Azhar Alimi
27 Sep 2021

क्या गुसल के साथ वजू भी हो जाता है ?

सवाल : ग़ुस्ल के वक़्त बिना कपड़ों के जो वुज़ू किया जाता हैं क्या उसी वुज़ू से नमाज अदा कर सकते हैं ? या ग़ुस्ल के बाद नमाज़ के लिए फिर से वुज़ू करना होगा ? जवाब : ग़ुस्ल के लिए जो वुज़ू किया था वोही काफी हैं चाहे बिना कपड़े (यानी नंगे) नहाए, अब ग़ुस्ल के बाद दुबारा वुज़ू करने की ज़रूरत नही बल्कि अगर वुज़ू न भी किया हो तो ग़ुस्ल कर लेने से आज़ाए वुज़ू पर भी पानी बह जाता हैं लिहाज़ा वुज़ू भी हो गया, और बा वुज़ू कपड़े बदलने या अपना या किसी दुसरे का सित्र देखने से भी वुज़ू नही जाता! इस्लामी बहनों की नमाज़: सफ़्ह़ा-41