Kya Hindustan Me Koi Aisi Badi Masjid Hai Jis Me Namazi Ke Samne Se Guzarna Jaaiz Hai ?
क्या हिंदुस्तान में कोई ऐसी बड़ी मस्जिद है जिस में नमाज़ी के सामने से गुज़रना जाइज़ है
इमाम अहले सुन्नत आला हज़रत रदिअल्लहु अन्हु फरमाते हैं की बड़ी मस्जिद सिर्फ वो है की जिस में सहरा यानी जंगल की तरह सफों का मिला होना शर्त है जैसे मस्जिदे ख्वारज़म की ये मस्जिद सोला हज़ार सुतून पर है बाक़ी आम मसजिद अगरचे १० हज़ार गज़ म्युकसार हों मस्जिदे सगीर हैं और उन में क़िब्ला की दीवार तक नमाज़ी के सामने से गुज़ारना जाइज़ नहीं। फतावा रज़विय्यह जिल्द ३।