kya nail polish lagane ke baad wazu ho jata hai? | Mehndi lagane se wazu ?

Azhar Alimi
09 Dec 2023

kya nail polish lagane ke baad wazu ho jata hai ?

वजू में जिन चीज़ों का धोना ज़रूरी है अगर उस में से किसी हिस्से पर भि पानी ना बहा तो ऐसी सूरत में वजू नहि होगा , जैसे की वजू में चेहरा धोना फ़र्ज़ है अब अगर किसी ने चेहरे पर कोइ ऐसी चीज़ लगा ली की जिस की वजह से पानी चेहरे पर न पहुंचे तो ज़ाहिर सी बात है की चेहरा नहीं भीगेगा ,और अगर चेहरा नहि भीगा तो वजू भि नहि होगा .

अब आये समझते हैं कि अगर नेल पोलिश लगाया जाये तो वजू होगा या नहि . इस बारे में उलमा ये फरमाते हैं की नेल पोलिश लगाने की वजह से पानी नाखून पर नहीं पहुँचता ,और वजू में हाथ का धोना फ़र्ज़ है तो ऐसी सूरत में ना तो वजू होगा और ना ही गुसल होगा लिहाज़ा नेल पोलिश का ना लगाया जाए वरना वजू और गुसल में दिक्कत आएगी | 

Mehndi Lagane Se Wazu Aur Gusl Hoga Ya Nahi ?

मेंहंदी से औरत की जीनत होती है और हमारे आका हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहू अलैहि वसल्लम ने औरतों को इसका हुक्म भि फरमाया है और इस में हाथों का पर्दा भी होता है तो मेंहदी लगाना चाहिए अच्छी बात है . मेंहदी लगाने वजू हो जाता है क्यंकि मेंहदी ऐसी चीज़ नहि है जिस से पानी जिल्द पर ना बहे बलकि पानी जिस्म पर पहुँचता है . 

Haath Par Paint Wagairah Laga Ho To Wazu Hoga Ya Nahi 

इस में भी वही देखा जायेगा की पेंट लगने की वजह से पानी जिल्द तक पहुँचता है या नहीं अगर पानी जिल्द यानी खाल तक पहुँच जाये तो वजू और गुसल हो जायेगा वरना नहीं .

अगर आप के और भि डाउट हो तो कमेंट कर दें जल्द ही उसका हल बता दिया जायेगा इंशा अल्लाह