Rishte Ke Liye Behtreen Wazifa Aur Dua
मेरा सवाल ये है की कोई ऐसा वज़ीफ़ा बताएं की मेरे निकाह के मराहिल आसान हों और नेक , खूब सूरत , खूब सीरत , दीन व दुनिया में मेरा साथ देने वाली से मेरा निकाह फार्मा दे।
Jawab : हुज़ूर सल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया दुनिया फायदा हासिल करने की जगह है और सब से ज़्यादा फायदा वाली चीज़ औरत है ( जो किसी को निकाह के ज़रिये मिल जाये ) दूसरी हदीस में फ़रमाया की निकाह में इंतिखाब यानि पसंद करनी की बुनियाद 4 चीज़ों पर होती है। माल जमाल हसब नसब दीन फिर फ़रमाया हमारे आक़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने की तुम दीनदार औरत को पसंद करो ये तुम्हारे लिए ज़्यादा बेहतर है।
Rishte Ki Dua Hindi Aur Urdu Me
लिहाज़ा आप मुनासिब रिश्ता पाने के लिए یَا لَطِیْفُ یَا وَدُوْدُ ( या लतीफु या वदूदू ) की तस्बीहात बाद नमाज़े ईशा करें इंशा अल्लाह बहुत जल्द ही अल्लाह के इन नामों की बरकत से आप को बेहतरीन रिश्ता ज़रूर मिलेगा। अगर हो सके तो इस तस्बीह को 1111 मर्तबा या 400 या 500 मर्तबा पढ़ें और जब कोई मुनासिब रिश्ता आ जाये तो इस्तिखारा कर के फैसला करें। अल्लाह खैर का मामला फरमाए सब के साथ