Sar Me Musalsal Dard Rahta Hai Koi Dua Batayen
सर में हमेशा दर्द रहता है और घरेलु टेंशन लगा रहता है जिस की वजह से काफी तकलीफ होती है इसके लिए कोई दुआ बताएं।
अगर आप के सर में हमेशा दर्द रहता है तो इसके खात्मे के लिए ज़्यादा से ज़्यादा इस्तिगफार और दुरूद की कसरत करें इंशा अल्लाह घरेलु टेंशन दूर हो जायेगा और उलझनों से निजात मिल जाएगी और जब सर में दर्द हो तो इस दुआ को कसरत से पढ़ा करें इंशा अल्लाह सर दर्द ख़तम हो जायेगा।
بِسْمِ اللّٰہِ الْکَبِیْرِ، نَعُوْذُ بِاللّٰہِ الْعَظِیْمِ مِنْ شَرِّ عِرْقٍ نَّعَّارٍ وَمِنْ شَرِّ حَرِّ النَّارِ
Sar Dard Ki Dua Hindi Me
बिस्मिल्लाहिल कबीरी ,नऊजू बिल्लाहिल अज़ीमि मं शर्री इरकिनुआरी वामिन शररी हर।
इन वजाइफ को करते वक़्त नमाज़ों की मुकम्मल तौर पर पाबन्दी करें इसलिए की कोई भी दुआ या वज़ीफ़ा उस वक़्त तक क़ुबूल नहीं होता जब तक अल्लाह की फरमाबरदारी न की जाये। वल्लाहु आलम