Surah Muzzammil Ka Wazifa | Har Kaam Banane Ka Wazifa

Azhar Alimi
31 Aug 2023

सूरह मुज़्ज़म्मिल का ला जवाब वज़ीफ़ा | Surah Muzzammil Ka Wazifa

क़ुरान पाक अल्लाह ताला की मुक़द्दस किताब है इस में हर चीज़ का बयां मौजूद है बस अक़्ल लगाकर समझने की ज़रुरत है आज हम आप को सूरह मुज़्ज़म्मिल का एक ख़ास वज़ीफ़ा बताने जा रहे हैं जिस से आप की परेशानी दूर हो जाएगी। आप के रिज़्क़ में बरकत होगी आप का हर बिगड़ा हुआ काम बन जायेगा इन श अल्लाह सूरह मुज़्ज़म्मिल क़ुरान पाक के २९वें परे की एक सूरत है जिस के बेशुमार फायदे हैं 

रिज़्क़ में बरकत का वज़ीफ़ा | Rizq Me Barkat Ka Wazifa

अगर आप परेशां हैं मुसीबतों में घिरे हैं तो 41 मर्तबा एक ही बैठक में सूरह मुज़्ज़म्मिल की तिलावत करना है और ये काम आप को लगातार तीन दिन करना है। पढ़ते वक़्त आप के ज़ेहन में वो बात मौजूद हो जिस के लिए आप सूरह मुज़्ज़म्मिल का वज़ीफ़ा कर रहे हैं। इसके पढ़ने का कोई ख़ास वक़्त मुक़र्रर नहीं है आप अपने हिसाब से कोई वक़्त चुन लें Note : एक बात याद रखें की कोई भी वज़ीफ़ा उसी वक़्त पूरा होता है जब नमाज़ की पाबन्दी करते हैं यानि अल्लाह ने जो फ़र्ज़ फ़रमाया है उन फ़र्ज़ों को अदा करते हैं इसलिए वक़्त पर नमाज़ की पाबन्दी भी ज़रूर करें