क्या ख़ुशी के मौके पर ताली बजाना जायज़ है या नहीं ? | Tali Bajana , Seeti Bajana kaisa hai ?

Azhar Alimi
19 May 2023
अस्सलामु अलैकुम वरहमतुल्लाहि व बर्कातुह सवाल : क्या ख़ुशी के मौके पर ताली बजाना जायज़ है या नहीं ? | Tali Bajana , Seeti Bajana kaisa hai ? जवाब : तालियां बजाना मना है ,तफ़्सीर कबीर में है हज़रात सय्य्दना अब्दुल्लाह बिन अब्बास राड़िअलहु अन्हुमा फरमाते हैं की कुफ्फारे क़ुरैश नंगे हो कर खाना काबा का तवाफ़ करते थे ,और सीटियां और तालियां बजाते थे | (تفسیر کبیر، پ٩، الانفال، تحت الآیۃ،٣٥،ج ٥،ص٤٨١) बहरे शरीअत में ताली बजाना और नाचना गाना और तालियां बजाना को ना जाइज़ फ़रमाया है | (ماخوذ از بہارشریعت،ج٣،ص٥١١) मुफ़्ती मंज़ूरूल कादरी साहब