Tijarat Business Me Kitna Fayda Liya Ja Sakta Hai ? | तिजारत यानि बिज़नेस में कितना फायदा लिया जा सक

Azhar Alimi
21 Oct 2023

तिजारत यानि बिज़नेस में कितना फायदा लिया जा सकता है?

Al Jawab :  हमारी शरीअत ने तिजारत और बिज़नेस में कितना नफ़ा यानि फायदा लेना चाहिए ये मुक़र्रर नहीं किया है बल्कि उसको बाज़ार के उतार चढ़ाव पर छोड़ दिया है अलबत्ता झूट बोलने और धोका देने से बचने की तरग़ीब दी है। लिहाज़ा अगर खरीदने और बेचने वाले झूट और धोका से बचते हुए आपस में जो भी मामला तै कर और राज़ी हो जाये उतने में खरीदा और बेचा जा सकता है अब चाहे जितना फायदा हो। अलबत्ता फुक़हाए किराम ने इस क़दर फायदा लेने से मना फ़रमाया है जो गबने फाहिश के दायरे में आता हो। गबने फाहिश ये है : की बाज़ार में यानि मार्किट में जो ज्यादा से ज़्यादा रेट चल रहा है उस से भी ज़्यादा लिया जाये। 

रद्दुल मुहतार २०२ सफ़्हा \ Wallahu Taala Aalam