Yaar Hamara Rab Se Pyara Ye Sher Padhna Kaisa Hai ?
Yaar Hamara Rab Se Pyara Ye Sher Padhna Kaisa Hai ?
क्या फरमाते हैं ओलमाये दीन व मुफ्तीयाने एक फिल्म का गाना है फिल्म का नाम जानवर है उस के एक गाने में यह शेअर है "यार हमारा रब से प्यारा रब से ज्यादा तुम्हारा एतबार हो गया" दरियाफ्त तालब ये है कि इस गाने का गाना या टेप में सुनना कैसा है ? जो मना करने के बावजूद इस गाने को गए उसके बारे में क्या हुक्म है ?
Al Jawab :
यह शेर शरीह तौर पर कुफ्र है.जो लोग इस शेअर को पढ़ते हैं वह सब के सब इस्लाम से खारिज हो गए उनके तमाम के तमाम नेक अमल बेकार हो गए। शादीशुदा है तो उनकी बीवियां उनके निकाह से निकल गई क्योंकि अल्लाह ताला से ज्यादा किसी को महबूब बताना और किसी पर अल्लाह ताला से ज्यादा एतबार करना कुफ्र है। लिहाजा जिस किसी ने इस शेअर को पढ़ा या सुनकर पसंद किया उस पर फर्ज है कि फौरन बगैर ताखीर इस कुफरी शेअर से तौबा करें और नए सिरे से ईमान लाएं अगर शादीशुदा है तो बीवी के रजा मंदी से नए महर के साथ दुबारा निकाह करे। अगर यह लोग ऐसा ना करें तो तमाम मुसलमान इन सब का बायकाट करें इसलिए कि अल्लाह तबारक व त'आला का यही हुक्म है और हर मुसलमान पर लाजिम है जिसके पास कैसेट या इस तरह की वीडियो मौजूद है उनको फॉरेन मिटा दें वरना वह भी गुनहगार होंगे .
लिखने वाले : मोहम्मद शब्ब्बीर अहमद मिस्बाही